बीती 30 मार्च को इंजीनयरिंग की छात्रा भाग्यश्री सुदे (22 वर्षीय) का उसके ही कॉलेज के दोस्त शिवम फुलावाले, सुरेश इंदुरे और सागर जाधव ने मिलकर विमान नगर से अपहरण कर लिया था।
बीते महीने पुणे में इंजीनियरिंग की छात्रा का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी कर्ज के बोझ से दबे थे और वे जल्द पैसे बनाना चाहते थे और इसी वजह से उन्होंने अपराध की राह चुनी। पुणे पुलिस ने यह खुलासा किया है। बीती 30 मार्च को इंजीनयरिंग की छात्रा भाग्यश्री सुदे (22 वर्षीय) का उसके ही कॉलेज के दोस्त शिवम फुलावाले, सुरेश इंदुरे और सागर जाधव ने मिलकर विमान नगर से अपहरण कर लिया था। तीनों ने छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को अहमदनगर सिटी के बाहरी इलाके में दफना दिया।
आरोपियों ने हत्या के बाद पीड़िता के परिजनों से नौ लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शक के आधार पर तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और जब सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने छात्रा का शव बरामद कर लिया है। फिलहाल तीनों आरोपी 15 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में हैं।
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर एमबीए छात्र से हुई 23 लाख की धोखाधड़ी
महाराष्ट्र के नागपुर में एक एमबीए छात्र के साथ 23 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। दरअसल छात्र को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के बदले अच्छा रिटर्न मिलने का लालच दिया गया था। ठगी करने वाला एक कथित निवेश सलाहकार है, जिसने बीते साल नवंबर में सोशल मीडिया के जरिए संदेश भेजकर छात्र को निवेश के लिए कहा था। छात्र ने शिकायत में बताया है कि पहले उसने 1000 रुपये का निवेश किया, जिसके बदले उसे 1400 रुपये का रिटर्न मिला। इस तरह थोड़े-थोड़े कर छात्र ने कुल 23 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन उसे कोई रिटर्न नहीं मिला है। ऐसे में उसने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आईपीसी की धाराओं और आईटी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।