फरदीन खान अपने कमबैक को लेकर हुए भावुक

फरदीन खान ‘हीरामंडी’ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर मीडिया से बातें करते हुए फरदीन बोले, ‘मैं संजय लीला भंसाली का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस सीरीज में कास्ट किया।

अभिनेता फरदीन खान लगभग 14 साल बाद वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से वापसी कर रहे हैं। संजय लीला भंसाली के इस भव्य सीरीज में फरदीन खान अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। हाल ही में फरदीन खान के फर्स्ट लुक के पोस्टर को रिलीज किया गया जिसे देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। मंगलवार को मुंबई में हुए हीरामंडी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, अभिनेता अपनी वापसी के बारे में खुलकर बातें करते दिखाई दिए।

14 साल बाद वापसी
फरदीन खान ‘हीरामंडी’ को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर मीडिया से बातें करते हुए फरदीन बोले, ‘मैं संजय लीला भंसाली का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस सीरीज में कास्ट किया। मुझे 14 साल लगे कमबैक करने के लिए। मैं बता नहीं सकता हूं कि मैं कितना आभारी हूं जो मुझे इतने बेहतरीन स्टारकास्ट के साथ काम करने का मौका मिला है।’

संजय लीला भंसाली हैं बेहतरीन
फरदीन खान अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं, ‘मेरे कमबैक के लिए ‘हीरामंडी’ से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता था। मैं नेटफ्लिक्स जैसे मंच से वापसी कर रहा हूं यह बहुत बड़ी बात है। संजय लीला भंसाली के साथ काम करना हर कलाकार का सपना होता है और मुझे नहीं लगता है कि मेरी वापसी के लिए इससे बेहतर अवसर कुछ और हो सकता है।’

अपने किरदार से हूं संतुष्ट
फरदीन खान ‘हीरामंडी’ में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला और शेखर सुमन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दिखाई देने वाले हैं। फरदीन कहते हैं, ‘मैं उम्र के जिस पड़ाव पर हूं वहां मेरे लिए वली मोहम्मद का किरदार एकदम उपयुक्त है। यह किरदार बेहद पेचीदा और जटिल है। मुझे लगता है संजय लीला भंसाली अपने किरदारों को जिस बारीकी और खूबसूरती से लिखते हैं वैसे कोई और नहीं लिख सकता है। मैं अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित और संतुष्ट हूं।’ आपको बताते चलें ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

Related Articles

Back to top button