मुंबई। बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां अपनी एक्टिंग के दम पर छाई हुई हैं। एक्टिंग के अलावा बिजनेस में भी उन्होंने अपना सिक्का जमाया हुआ है। मौका मिलने पर इन्होंने कभी अपना ब्रैंड लाॅन्च किया, तो कभी स्टार्टअप में निवेश किया। आलिया भट्ट, सारा अली खान, दीपिका पादुकोण जैसी हीरोइनों ने बिजनेस में खुद को साबित करके दिखाया है।
सारा अली खान ने एक्टिंग की दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। अपनी फिल्मों के जरिए सारा बाॅलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं। यहां बात बिजनेस की करें, तो सारा ने अपनी समझदारी और मेहनत से इसमें भी खुद को साबित किया है। सारा ने जहां कपड़ों के एक स्टार्टअप में निवेश किया है, वहीं फैशन और लाइफस्टाइल ब्रैंड्स में भी उन्होंने पैसा लगाया है।
आलिया के अभिनय का कमाल देखा ही है, लेकिन बिजनेस का उनका हुनर भी कुछ कम नहीं। अगर आलिया को एक बहु प्रतिभावान हस्ती कहा जाए, तो इसमें कोई हर्ज नहीं है। बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेसेज में शुमार आलिया ने खुद का क्लोदिंग लाइन लाॅन्च किया जिसका नाम एड-ए-मम्मा है। यह 2 से 12 साल तक के बच्चों के कपड़ों का ब्रैंड है। आलिया की बिजनेस में काफी रूचि है, यही वजह है कि उन्होंने एक्टिंग में पांव जमाने के बाद बिजनेस का रुख किया और उसमें भी कुछ अच्छा ही किया।
बॉलीवुड से लेकर हाॅलीवुड में काम कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल सुपरस्टार के तौर पर देखी जाती हैं।प्रियंका को बिजनेस का भी शौक रहा, जिसने उन्हें अपना हेयर केयर लाइन लाने के लिए प्रेरित किया। एनाॅमली नाम से इस ब्रैंड के जरिए जो उत्पाद लाए गए, उनकी कीमतों को वाजिब रखा गया ताकि हर आय वर्ग के लोगा इसे ले पाएं। प्रियंका का अपना प्राॅडक्शन हाउस पर्बल पेबल पिक्चर्स है।