T20 WC NZ vs AFG: राशिद ब्रिगेड ने कर दिया ‘खेला’, न्यूजीलैंड को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप के 14वें मैच में न्यूजीलैंड और अफगान‍िस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। अफगान‍िस्तान ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह से शिकस्त देते हुए वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर किया। मैच में अफगान‍िस्तान ने 84 रनों से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी है।

टॉस जीतकर केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगान‍िस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 का स्कोर खड़ा किया। गुरबाज ने शानदार 80 रन की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 75 रन पर ही सिमट गई। राशिद खान और फजलहक फारूकी ने चार-चार विकेट लिए। नबी को दो विकेट मिले। न्यूजीलैंड के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए। अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की पहली जीत

अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली बार हराया है। वहीं, यह टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार भी है। वहीं, न्यूजीलैंड पर अफगान‍िस्तान की टी20 क्रिकेट इत‍िहास में यह पहली जीत है। इस टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले युगांडा को धूल चटाई थी।

टी20 विश्वकप में AFG के लिए सबसे बड़ा जीत अंतर (रनों के हिसाब से)

  • 130 बनाम SCO, शारजाह, 2021
  • 125 बनाम युगांडा, प्रोविडेंस, 2024
  • 84 बनाम NZ, प्रोविडेंस, 2024*
  • 62 बनाम NAM, अबू धाबी, 2021

T20 विश्वकप में किसी पूर्ण सदस्य टीम द्वारा बनाए गए सबसे कम स्कोर

  • 55 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, दुबई, 2021
  • 60 – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, चटगाँव, 2014
  • 70 – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, कोलकाता, 2016
  • 72 – बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021
  • 75 – न्यूजीलैंड बनाम AFG, प्रोविडेंस, 2024*

टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड के लिए 6वें विकेट के पतन पर सबसे कम स्कोर

  • 33 रन बनाम श्रीलंका, चटगाँव, 2014
  • 43 रन बनाम अफगानिस्तान, प्रोविडेंस, 2024*

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 100 प्लस ओपनिंग साझेदारी

  • 3 – बाबर आजम और रिजवान
  • 2 – गिलक्रिस्ट और हेडन
  • 2 – वॉर्नर और वॉटसन
  • 2 – गुरबाज और इब्राहिम जादरान

एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 100 प्लस साझेदारी

  • 2 – गिलक्रिस्ट और हेडन 2007 में
  • 2 – रोहित शर्मा और विराट कोहली 2014 में
  • 2 – बाबर आजम और रिजवान 2021 में
  • 2 – आर गुरबाज और इब्राहिम जादरान 2024* में

लगातार टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 100 प्लस साझेदारी

  • रोहित शर्मा और विराट कोहली 2014 में
  • रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान 2024 में

इस हार से न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। टीम को सुपर-8 में जगह बनाने के लिए बड़े अंतर से मैच जीतना होगा। क्योंकि इस करारी शिकस्त के चलते न्यूजीलैंड का नेट रन रेट बहुत कम हो गया है।

Related Articles

Back to top button