AUS vs OMA: डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जड़कर रचा इतिहास, एरोन फिंच और क्रिस गेल का तोड़ा रिकॉर्ड

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत ओमान से है। ओमान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के दम पर डेविड वॉर्नर ने अपने नाम दो रिकॉर्ड दर्ज किए।

ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ट्रेविस हेड मात्र 12 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, एक छोर पर खड़े डेविड वॉर्नर ने संभलकर खेला और कप्तान मिचेल मार्श के साथ 31 रन की साझेदारी की। जब डेविड वॉर्नर 22 के स्कोर पर थे तब वॉर्नर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया।

एरोन फिच को छोड़ा पीछे

दरअसल, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने गए हैं। डेविड वॉर्नर के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब 104 मैच की 104 पारियों में 3155 रन हो गए हैं। इस दौरान 27 अर्धशतक और 1 शतक दर्ज है। एरोन फिंच ने 103 मैच की 103 पारियों में 3120 रन बनाए थे। उनके नाम 19 अर्धशतक और 2 शतक भी है। ओमान के खिलाफ वॉर्नर ने 51 गेंद पर 56 रन की पारी खेली। इस अर्धशतक की बदौलत क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टी20I रन

  • 3155 – डेविड वॉर्नर*
  • 3120 – एरोन फिंच
  • 2468 – ग्लेन मैक्सवेल
  • 1462 – शेन वॉटसन

मेंस टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन

  • 111 – डेविड वॉर्नर
  • 110 – क्रिस गेल
  • 105 – विराट कोहली
  • 101 – बाबर आजम
  • 89 – जोस बटलर

क्रिस गेल का तोड़ा रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 27वां अर्धशतक तो टी20 क्रिकेट में 111वीं हाफ सेंचुरी जड़ी। इसकी बदौलत वॉर्नर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने गए हैं। वॉर्नर ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। कैरेबियाई बल्लेबाज ने टी20 क्रिकेट में 110 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है। इस लिस्ट में विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं।

Related Articles

Back to top button