‘शर्मा जी की बेटी’ का ट्रेलर जारी

राइटर-प्रोड्यूसर ताहिरा कश्यप निर्देशन की दुनिया में डेब्यू कर रही हैं। ताहिरा का एक परिचय यह भी है कि वे आयुष्मान खुराना की पत्नी हैं। उन्हीं ताहिरा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ का आज ट्रेलर जारी हुआ है।

प्राइम वीडियो की आगामी फिल्म ‘शर्मा जी की बेटी’ का ट्रेलर आज जारी हो गया है। यह फिल्म इसी महीने इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन ताहिरा कश्यप ने किया है। यह निर्देशन में उनका डेब्यू है। आज जारी हुए ट्रेलर में भारत के मध्यमवर्गीय परिवारों की महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। यह कहानी दिखाई गई है शर्मा वुमंस-ज्योति शर्मा, किरण शर्मा और तन्वी शर्मा के जरिए।

28 जून को रिलीज होगी फिल्म
प्राइम वीडियो के सोशल मीडिया हैंडल से ट्रेलर जारी किया गया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘आपस में जुड़ी हुईं पांच जिंदगियां, पांच मजबूत महिलाएं, पांच खूबसूरत कहानियां, जो नियति से बंधी हुई हैं। यह फिल्म 28 जून को रिलीज होगी। फिल्म में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही वंशिका तपारिया, अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी और परवीन भी हैं।

आम महिलाओं की कहानी कहती है फिल्म
फिल्म का ट्रेलर देखकर यह कहा जा सकता है कि यह आम महिलाओं की कहानी को बड़े खूबसूरत अंदाज में कहने वाली फिल्म है। परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों के बीच अपने लिए जगह ढूंढने वाली महिलाओं को यह कुछ अपनी-अपनी सी कहानी लगेगी। फिल्म में साक्षी तंवर ज्योति शर्मा के रोल में हैं। दिव्या दत्ता किरण शर्मा और तन्वी शर्मा की भूमिका में सैयामी खेर हैं।

विषय गंभीर पर कॉमेडी भी भरपूर
ट्रेलर देखते हुए लग रहा है कि फिल्म में कॉमेडी भी भरपूर देखने को मिलेगी। ज्योति तंवर (साक्षी) एक ऐसी महिला के रोल में हैं, जो खुद एक शिक्षिका हैं। परिवार की जिम्मेदारी हैं, लेकिन अपनी ही बेटी उन्हें नजरअंदाज करती है। किरण (दिव्या दत्ता) को जिंदगी में रंग पसंद हैं। पति के साथ घूमना-फिरना चाहती है, एकांत चाहती है, लेकिन पति दो टूक कह देता है कि अब जुड़ाव महसूस नहीं होता। तीसरी शर्मा महिला की कहानी है तन्वी (सैयामी) की, जो क्रिकेट खेलती है। जिंदगी की जद्दोजहद में अपने सपनों को पूरा कर रही है और चुनौतियों से दो-चार होती है।

Related Articles

Back to top button