पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में अखिलेश यादव का रोड शो

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ लोकसभा सीट से ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो किया। यादव ने एक गाड़ी के ऊपर खड़े होकर हजरतगंज इलाके में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास से रोड शो शुरू किया। उनके साथ सपा के विधायक रविदास मेहरोत्रा भी थे, जिन्हें पार्टी ने लखनऊ से मैदान में उतारा है।

सपा उम्मीदवार के समर्थन में अखिलेश यादव का रोड शो
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही यादव का वाहन लोकप्रिय हजरतगंज बाजार से गुजरा, लोगों ने दोनों सपा नेताओं का स्वागत किया। साथ ही कुछ लोगों ने उन पर फूलों की पंखुड़ियां भी बरसाईं। यादव ने भीड़ की ओर हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

लखनऊ में मतदान 20 मई को होगा
बता दें कि रोड शो एक किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए हजरतगंज चौराहे पर बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा तक जारी रहा। मेहरोत्रा रक्षा मंत्री और भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। लखनऊ में मतदान 20 मई को होगा।

Related Articles

Back to top button