मध्य प्रदेश के देवास जिले में शिवाजी नगर स्थित झुग्गी बस्ती में अचानक आग लग गई। आग लगने से 5 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। आग लगने के बाद दो गैस सिलेंडर में भी एक के बाद एक ब्लास्ट हो गया। झुग्गियों में रखा सारा सामान भी जल गया है। आग किन कारण के चलते लगी है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मौके पर मौजूद लोगों ने आग की सूचना दमकल की टीम को दी। दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।
मौके पर विधायक गायत्री राजे पवार भी पहुंच गईं थीं और अधिकारियों को जिन लोगों की झुग्गियों में आग लगी है उनके लिए भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें की मोती बंगला बस्ती में यह आग लगी थी और यहां पर 40 परिवार रहते हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि आग किन कारण के चलते लगी 5 झुग्गियां पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं। इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।