नई दिल्ली। डायरेक्टर अमित जोशी और आराधना शाह की रोबोटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया‘ 9 फरवरी को थिएटर में रिलीज हुई है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोबोटिक लव स्टोरी को देखने के लिए दर्शकों बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की कहानी को काफी एक अलग स्वाद देने के चक्कर में इसे कुछ और ही बना दिया गया।
हलांकि, पहले दिन के बाद अब दूसरे दिन फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला है। अब फैंस फिल्म पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इस फिल्म ने तीन दिनों में 21 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने पहले दिन 6.7 करोड़ की ओपनिंग ली थी। वहीं, वीकेंड के पहले दिन और रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ। फिल्म ने दूसरे दिन 9.65 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अब तक 6.66 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 23.01 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है।