नई दिल्ली। फैशन क्वीन के नाम से मसहूर रुबीना दिलैक एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार रुबीना ने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसको लेकर वो चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो कोई उन्हें क्वीन बता रहा है। बता दें कि, रुबीना उन एक्ट्रेसस में से हैं जिन्हें लोगों का ढेर सारा प्यार मिलता है। कोई उन्हें फैशन क्वीन कहता है तो कोई उन्हें बॉस लेडी बुलाता है।
बता दें कि, रुबीना हाल ही में दो प्यारी सी बेटियों की मां बनी हैं। उन्होंने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है। मां बनने के एक महीने में उन्होंने खुद को काफी फिट कर लिया। प्रेग्नेंसी के बाद जब वह पपराजी के सामने पहली बार आईं तो हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया। एक्ट्रेस ने करीब 10 किलो वजन कम किया। हालांकि ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं है। रुबीना ने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर कुछ लोगों को जैसे मिर्ची लग गई।