‘हाउसफुल 5’-‘वेलकम टू द जंगल’ जल्द होंगी रिलीज…

हिंदी सिनेमा की कई कॉमेडी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो एक्शन-थ्रिलर से भी भरपूर होंगी। यह फिल्में आपको डराएंगी नहीं बल्कि खूब हसाएंगी। इनमें से ज्यादातर फिल्में अगले साल रिलीज होंगी। इनमें ‘वेलकम टू द जंगल’, हाउसफल 5, मस्ती 4, गोलमाल 5 के अलावा और भी कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘वेलकम टू द जंगल’ का नाम भी शामिल है। एक्टर की मल्टी स्टारर फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ लगातार चर्चा का हिस्सा बनी हुई है। इस फिल्म को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं और फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूसर कर रहे हैं। ‘वेलकम टू द जंगल’ एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म होने वाली है। अक्षय कुमार फिल्म के लीड हीरो होंगे। उनके अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव जैसे और भी सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।

‘मस्ती’ सीरीज की भी कई फिल्में आपने देखी होगी और अब इसकी चौथी फिल्म का भी ऐलान कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘मस्ती 4’ अगले साल फ्लोर पर आ सकती है और इसमें विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासिनी, रितेश देशमुख जैसे कलाकार नजर आएंगे जो पहले भी ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं।

साजिद नाडियावाला की ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी करने वाले हैं। फिल्म में अक्षय कुमार तो होंगे ही साथ में एक लंबी स्टारकास्ट भी होने वाली है।

साल 2019 में ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘टोटल धमाल’ आई थी, जो सुपरहिट रही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब इंद्र कुमार इसकी चौथी ‘धमाल 4’ फिल्म जल्द ही लेकर आएंगे। फिल्म में स्टारकास्ट क्या होगी, इसका खुलासा अभीतक नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘धमाल 4’ में अजय देवगन नजर आ सकते हैं, यह फिल्म 2024 में रिलीज हो सकती है।

निर्देशक रोहित शेट्टी की ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी भी इसी लिस्ट में शामिल है। ‘गोलमाल 5’ की अनाउंसमेंट काफी समय पहले हो चुकी है, लेकिन अभी इसकी पांचवी फिल्म आई नहीं है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘गोलमाल 5’ में अजय देवगन एक बार फिर से कॉमेडी करते नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button