मध्य प्रदेश: सागर सिलवानी स्टेट हाईवे-15 पर कार ने बाइक को मारी टक्कर

सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे-15 पर एक कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्टर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

सागर जिले का सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे-15 हादसों का हाईवे बन चुका है, यहां आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं, जिसमें लोगों की जान जा रही है। बीती देर रात भी एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार जैसीनगर थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव के पास सागर की ओर से एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो आ रही थी और जैसीनगर की ओर से एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान शोभापुर गांव के पास स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बंजरिया निवासी राजकुमार दुबे, भोले प्रजापति और रामनरेश दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर जैसीनगर थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के जरिए घायलों को जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान रामनरेश दुबे और भोले प्रजापति की मौत हो गई। जैसीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को जब्त कर मामले की जांच शुरू की है।

Related Articles

Back to top button