पटरी पर लौटी अजय देवगन की ‘मैदान’

ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। एक तरफ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने दस्तक दी, तो दूसरी ओर उसके कॉम्पटीशन में अजय देवगन की ‘मैदान’ भी रिलीज हुई।

पहले दिन से दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की टक्कर देखने को मिल रही है। इस भिड़ंत का ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को कुछ फायदा मिलता जरूर दिखा। पहले दिन से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म ‘मैदान’ से ज्यादा कमाई कर रही है। अगर पहले हफ्ते के कलेक्शन को देखें, तो अजय देवगन की फिल्म को मुश्किल से दर्शक नसीब हुए।

दूसरे वीक में बदले ‘मैदान’ के सितारे

‘मैदान’ स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक फिल्म है। ये मूवी फुटबॉल कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है। अजय देवगन इस मूवी के जरिये लोगों से किसी भी परिस्थिती में हिम्मत न हारने की सीख देते हैं। पहले वीक में डांवाडोल बिजनेस करने के बाद दूसरे हफ्ते की शुरुआत में इस फिल्म के सितारे कुछ बदलते नजर आ रहे हैं।

शनिवार को ‘मैदान’ ने छापे इतने नोट 

रिलीज के दूसरे शनिवार ‘बड़े मियां छोटे मियां‘ ने 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके मुकाबले ‘मैदान’ ने शनिवर को अच्छी कमाई की। मैदान फिल्म का सैटर डे कलेक्शन 2.35 करोड़ रहा है। सिंगल डे कलेक्शन में ‘मैदान’ ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को पटखनी दी है। हालांकि, कुल कलेक्शन में ‘मैदान’ अब भी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से पीछे है।

‘मैदान’ का अब तक का कलेक्शन

पहला दिन4.5 करोड़
दूसरा दिन2.75 करोड़
तीसरा दिन5.75 करोड़
चौथा दिन6.4 करोड़
पांचवां दिन1.5 करोड़
छठा दिन1.6 करोड़
सातवां दिन2 करोड़
आठवां दिन1.25 करोड़
नौवां दिन1.45 करोड़
दसवां दिन2.35 करोड़

Related Articles

Back to top button