धनुष की 51वीं फिल्म ‘कुबेर’ पर आया बड़ा अपडेट

धनुष की 51वीं फिल्म ‘कुबेर’ की शूटिंग कई दिनों से जारी है। हाल ही में, इस फिल्म के एक्शन सीन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

‘रायन’ और ‘कुबेर’ धनुष की वे फिल्में हैं, जिन्हें देखने के लिए दर्शक काफी उतावले नजर आ रहे हैं। ‘रायन’ दो वजह से खास है। पहली वजह है- यह धनुष के करियर की 50वीं फिल्म है और दूसरी- यह बतौर निर्देशक धनुष की दूसरी फिल्म है। वहीं, ‘कुबेर’ को लेकर भी धनुष के फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। इस फिल्म पर एक ताजा अपडेट भी सामने आया है।

एक्शन सीन की चल रही है शूटिंग
‘कुबेर’ की शूटिंग कई दिनों से जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताजा जानकारी यह है कि इन दिनों इस फिल्म के एक्शन सीन की शूटिंग चल रही है। कहा जा रहा है कि इस सीन में धनुष और नागार्जुन दोनों नजर आने वाले हैं। एक चर्चा यह भी है कि इस फिल्म में नागार्जुन एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं।

रश्मिका मंदाना भी कर रही हैं काम
इस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला कर रहे हैं। फिल्म में धनुष और नागार्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और जिम सर्भ भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस द्वारा किया जा रहा है। ‘कुबेर’ का संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है। बता दें कि निर्देशक शेखर कम्मुला और धनुष ‘कुबेर’ के जरिए पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button