मध्य प्रदेश: दमोह के बटियागढ़ में शोभायात्रा निकल रही थी। एक बालक झंडा लेकर चल रहा था। अचानक उसका झंडा हाइटेंशन लाइन से टकराया और बच्चा उसकी चपेट में आकर झुलस गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दमोह के बटियागढ़ में सर्व समाज की शोभायात्रा निकल रही थी। इसमें 13 वर्षीय बालक बांस में झंडा लेकर चल रहा था। तभी हाइटेंशन लाइन में बांस टच होने से मासूम को करंट लग गया। दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बटियागढ़ में श्रीराधाकृष्ण भगवान प्राण-प्रतिष्ठा की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। तभी वार्ड 16 निवासी यश पिता कामता प्रसाद पाटकर, 13 वर्ष, बांस में झंडा लगाकर हाथ में लेकर शोभायात्रा में चल रहा था। बांस हाइटेंशन लाइन के बिजली के तारों से टच हो गया। इससे मासूम करंट की चपेट में आ गया। उसे तत्काल बटियागढ़ सीएचसी लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालात गंभीर होने से ड्यूटी डॉक्टर ने इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।