कानपुर से 24 और अकबरपुर से 15 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे। गुरुवार को प्रेक्षक शहर और अकबरपुर लोकसभा सीट के नामांकन कक्ष में दोपहर दो बजे पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने नामांकन की व्यवस्थाओं को देखा।

कानपुर नगर व अकबरपुर सीट के लिए 13 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया गुरुवार खत्म हो गई। शहर सीट से कुल 24 प्रत्याशियों ने जबकि अकबरपुर सीट से कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 29 अप्रैल को नाम वापसी का दौर चलेगा। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी।

18वीं लोकसभा के गठन के लिए चौथे चरण में कानपुर और अकबपुर लोकसभी सीट पर 13 मई को मतदान होना है। इसके लिए 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी जो 25 अप्रैल तक चली। आखिरी दिन नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट गेट पर प्रत्याशियों की भीड़ जुटी रही।

नामांकन कराने के लिए बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी पहुंचे। प्रत्याशी आधे घंटे पहले तक नामांकन सेट तैयार करते दिखे। परिजन और रिश्तेदार और उनके वकील नामांकन फॉर्म में कमियों को दूर कराते रहे। उधर, 3 बजने से पहले पुलिस बार-बार प्रत्याशियों को नामांकन कराने के लिए पुकारती रही।

नगर सीट से सबसे ज्यादा आवेदन
कानपुरनगर सीट से नामांकन की प्रत्याशियों के बीच खासी होड़ रही। कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसमें भाजपा के रमेश अवस्थी, बसपा से कुलदीप भदौरिया भी शामिल रहे। सभी दलों के बड़े प्रत्याशियों के प्रतिनिधि नामांकन फॉर्म में कमियों को दूर करने के लिए जुटे रहे। अकबरपुर सीट से सपा से राजाराम पाल और बसपा से राजेश द्विवेदी ने अन्य सेट नामांकन दाखिल किए।

सिर पर चोट, दाखिल करने पहुंची नामांकन
कानपुर नगर सीट से इकलौती पहली महिला उम्मीदवार प्रीति राठौर ने अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया। सिर पर गंभीर चोट होने के कारण पट्टी बंधी थी। इसके बाद भी उन्होंने नामांकन दाखिल किया। ये अखिल भारतीय परिवार पार्टी की तरफ से वो उम्मीदवार हैं। कानपुर नगर सीट से अकेली महिला प्रत्याशी हैं।

प्रेक्षकों ने नामांकन कक्ष में बैठ देखी व्यवस्था
लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रेक्षक कलेक्ट्रेट पहुंचे। गुरुवार को प्रेक्षक शहर और अकबरपुर लोकसभा सीट के नामांकन कक्ष में दोपहर दो बजे पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने नामांकन की व्यवस्थाओं को देखा।

अब भाजपा के रमेश अवस्थी के नामाराशि ने दाखिल किया नामांकन
बड़े दलों के प्रत्याशियों से मिलते-जुलते नामों के प्रत्याशी के नामांकन कराने का दौर गुरुवार को भी जारी रहा। शहर सीट से भाजपा रमेश अवस्थी से मिलते जुलते नाम वाले निर्दलीय प्रत्याशी रमेश चंद्र अवस्थी ने भी नामांकन करा दिया। इससे पहले कांग्रेस के आलोक मिश्रा और अकबरपुर में सपा प्रत्याशी राजाराम के नामाराशि भी नामांकन दाखिल करा चुके हैं।

एक नजर इन तारीखों पर

  • नामांकन पत्रों की जांच- 26 अप्रैल
  • नाम वापसी- 29 अप्रैल
  • मतदान- 13 मई
  • मतगणना- चार जून

कानपुर नगर सीट से इन्होंने दाखिल किया नामांकन

  • रमेश अवस्थी, भाजपा
  • आलोक मिश्रा, कांग्रेस
  • कुलदीप भदौरिया, बसपा
  • अजय कुमार मिश्रा, निर्दलीय
  • रमेश चन्द्र अवस्थी, निर्दलीय
  • विजय नारायण पाल, राष्ट्रीय किन्नर मोर्चा
  • -संजय सिंह, प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया
  • राजू भारती, निर्दलीय
  • -वालेन्द्र कटियार, सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)
  • -अशोक पासवान, सभी जन पार्टी
  • -प्रीति राठौर, अखिल भारतीय परिवार पार्टी
  • -प्रसस्त धीर, आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी
  • -सुभाष चन्द्र, निर्दलीय
  • -सुरेन्द्र बाजपेई, निर्दलीय
  • -आलोक मिश्रा, निर्दलीय
  • -संजय कुमार त्रिवेदी, राष्ट्रीय समाज पक्ष
  • -मनोज कुमार, निर्दलीय
  • -जय प्रकाश पांडेय, निर्दलीय
  • -राकेश सिंह, निर्दलीय
  • -अरविन्द कुमार, निर्दलीय
  • -मोहित कुमार साहू, निर्दलीय
  • पंकज पटेल, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी
  • -अरूण कुमार, निर्दलीय
  • अरविंद कुमार श्रीवास्तव, निर्दलीय
  • अकबरपुर सीट से इन्होंने दाखिल किया नामांकन
  • -देवेंद्र सिंह भोले, भाजपा
  • -राजाराम पाल, समाजवादी पार्टी
  • -राजेश कुमार द्विवेदी, बहुजन समाज पार्टी
  • -अशोक पासवान, सभी जन पार्टी
  • -चन्द्रेश सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
  • -प्रदीप, भारत रक्षक पार्टी
  • -रामगोपाल, राष्ट्रीय जन उत्थान पार्टी
  • -विपिन कुमार, राष्ट्रीय संस्कृति पार्टी
  • -योगेश जायसवाल, आदर्श लोक दल
  • -कुलदीप कुशवाहा, निर्दलीय
  • -दिनेश कुमार पटेल, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी
  • -रंजना दीक्षित, निर्दलीय
  • -प्रेमशीला, निर्दलीय
  • -राजाराम, निर्दलीय
  • -डॉ. विजय नारायण पाल, निर्दलीय

Related Articles

Back to top button