अली फजल और ऋचा चड्ढा की प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म अंतरराष्ट्रीय स्तर धूम मचा रही है और लोग इसकी खूब सराहना कर रहे हैं। कई प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन के बाद ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ अब टीआईएफएफ नेक्स्ट वेव फिल्म फेस्टिवल 2024 प्रदर्शित होने जा रही है, जिसे लेकर ऋचा और अली ने बयान जारी कर अपनी खुशी जाहिर की है।
कुछ समय पहले फिल्म अली फजल और ऋचा चड्ढा की डेब्यू प्रोडक्शन फिल्म सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गया था, जहां फिल्म ने दो पुरस्कार अपने नाम किया। इसके अलावा फिल्म का प्रदर्शन साउथ बाय साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल में जैसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में भी किया जा चुका है। टीआईएफएफ नेक्स्ट वेव फिल्म फेस्टिवल 11 से 14 अप्रैल तक होगा, जहां, ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ को 14 अप्रैल को फिल्म फेस्टिवल प्रदर्शित किया जाएगा।
ऋचा चड्ढा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स को टीआईएफएफ नेक्स्ट वेव के लिए चुना जाना हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। दुनिया भर में लोग हमारी फिल्म को पसंद कर रहे हैं और ऐसे में इन प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्मों का प्रदर्शन देखना हमारे लिए खुशी की बात है’।
ऋचा चड्ढा ने आग कहा, ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स फिल्म हमारे दिल के बहुत करीब है। इस फिल्म सोच से लेकर टीआईएफएफ में इसके प्रदर्शन तक का सफर हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। फिल्म से दर्शक जुड़ सके इसके लिए हमें दिलो जान लगाकर मेहनत की और अब इसका परिणाम हमारे सामने है, यह हमारी टीम की मेहनत का फल है।
वहीं, अली फजल ने कहा, ‘टीआईएफएफ नेक्स्ट वेव में फिल्म का शामिल होना किसी भी फिल्म निर्माता के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। हम इसके लिए काफी रोमांचित हैं। यह फिल्म हमारे लिए एक कड़ी मेहनत रही है। फिल्म का टीआईएफएफ नेक्स्ट वेव में चुना जाना हमारे लिए बेहद खुशी की बात है।