शासन से 13 स्कॉर्पियो और तीन बाइक पल्सर मिलने के बाद मेरठ जनपद की डायल-112 सेवा और अधिक मजबूत हो गई है। डायल-112 की 32 गाड़ी पहले जनपद के शहर व देहात में सेवा दे रही हैं। शासन से उपलब्ध कराई गई इन स्कॉर्पियो में से तीन कैमरों से लैस की गई हैं। यह घटनास्थल पर पहुंच कर करीब दो किमी दूरी तक की रिकॉर्डिंग कर सकेंगी। यह रिकॉर्डिंग डाटा एक माह के लिए सुरक्षित रहेगा। इस सुविधा के बाद पुलिस को सही अपराधियों तक पहुंचने और घटनाओं के खुलासे में मदद मिलेगी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह की समीक्षा पर थाना लोहियानगर, ब्रहापुरी, नौचंदी, कंकरखेड़ा थाने में आधुनिक सुविधा कैमरों से लैस यूपी डायल-112 स्कॉपियों गाड़ी दी गई है। जो कि थाना क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेंगी। ताकि अपराध की हर गतिविधि को कैद कर सके।
डायल-112 के जिला प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि शासन ने जनपद में डायल-112 सेवा को और अधिक बेहतर बनाया है। इसी के चलते शासन ने 22 अप्रैल को 13 स्कॉर्पियो गाड़ी व तीन बाइक जनपद के लिए भेजी। इन गाड़ियों में कई नई तकनीक हैं, जिनसे पुलिस को मदद मिलेगी। शासन से मिलीं गाड़ियां तीन कैमरों से लैस हैं। यह कैमरे 360 डिग्री पार रिकॉर्डिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पर सबसे पहले डायल-112 सेवा ही पहुंचती है। ऐसे में वहां की गतिविधियों को मोबाइल में रिकॉर्ड करना पड़ता था। इस दौरान पुलिस जोखिम भी उठाती थी। कहा कि डायल-112 सेवा को यह कैमरा लैस गाड़ियां देकर पुलिस के कार्य को सुगम कर दिया है। एक माह तक सुरक्षित रहने वाली रिकॉर्डिंग के माध्यम से पुलिस सही अपराधियों को पकड़ सकेगी।
सीधे घटनास्थल पर पहुंचेगी पीआरवी
अभी घटनास्थल पर पहुंचने के लिए पीआरवी को काफी भटकना पड़ता है। पुरानी गाड़ियों में वायरलेस आधारित एमडीटी सिस्टम इस्तेमाल होता है, लेकिन नई गाड़ियों में लाइव लोकेशन के लिए गो लाइव एप का इस्तेमाल होगा। सभी वाहनों में एप्पल कंपनी के डिवाइस लगाए गए हैं। इसकी मदद से सूचनाकर्ता की लाइव लोकेशन आसानी से हासिल हो सकेगी।
डायल-112 में कैमरों के कनेक्शन मुख्यालय से कनेक्ट
डायल-112 गाड़ी के कैमरों के कनेक्शन लखनऊ मुख्यालय से कनेक्ट हैं। लखनऊ में बैठे अफसर ऑनलाइन वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से सभी घटनाक्रम देख सकेंगे।
चार थाने में अत्याधुनिक कैमरों से लैस स्कॉपियों की तैनाती
थाना लोहियानगर, नौचंदी, ब्रह्मपुरी और कंकरखेड़ा चार थानों को अत्याधुनिक कैमरों की सुविधा से लैस डायल-112 गाड़ी उपलब्ध कराई गई है। लोहिया नगर के बिजली बंबा, ब्रहापुरी के भूमिया पुल, कंकरखेड़ा के शोभापुर, नौचंदी के हापुड़ अड्डे चौराहे विशेष तौर निगरानी में रहेंगे।
डायल- 112 के नए वाहन आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इनमें आधुनिक संचार उपकरण लगाए गए हैं। नए वाहनों के जरिये रिस्पांस सिस्टम भी बेहतर होगा। इससे लोगों को फायदा होगा। – नोडल अधिकारी एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा