अखिलेश की जनसभा आज, गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में करेंगे रैली

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को रमईपुर आएंगे। वह अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के रमईपुर कस्बे में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह क्षेत्र बिठूर विधानसभा क्षेत्र में आता है। यह चुनावी जनसभा सपा के गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल के समर्थन में आयोजित की गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रमईपुर में जनसभा और रैली है। इसके चलते हमीरपुर रोड पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह बदलाव मंगलवार सुबह छह बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रभावी रहेगा। घाटमपुर की ओर से कोई भी भारी वाहन नौबस्ता की तरफ नहीं आ सकेगा।

ऐसे वाहन चौडगरा, मूसानगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। इसी तरह नौबस्ता से घाटमपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन घाटमपुर की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन रामादेवी से सीधे सचेंडी, भोगनीपुर, मूसानगर होते हुए घाटमपुर की तरफ जा सकेंगे। या रामादेवी से चौडगरा होते हुए घाटमपुर की ओर जा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button