हरदोई: धारदार हथियार से किसान की हत्या, सिर और गर्दन पर वार, खेत में पड़ा मिला शव

हरदोई जिले में लोनार कोतवाली क्षेत्र के भदना गांव में किसान की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह किसान का शव उसके ही खेत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, भदना निवासी छोटकन्ने (36) खेती करता था। परिजनों के मुताबिक, रात में खाना खाने के बाद घर पर सोया था। पत्नी का दावा है कि रात 10 बजे तक वह घर में ही था, लेकिन उसके बाद किसी समय घर से चला गया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव उसके ही खेत में पड़ा देखा।

धारदार हथियारों से वार किए जाने के निशान मिले
इसके बाद परिजनों और पुलिस को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एमपी सिंह , हरपालपुर सीओ आरपी सिंह और लोनार कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। धारदार हथियारों से सिर, कान के पीछे और गर्दन पर वार किए जाने के निशान मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button