हमास के गढ़ में घुसकर मार रही इजरायली सेना, जबालिया में भीषण लड़ाई जारी

गाजा के उत्तर और दक्षिण में इजरायली सेना और फलस्तीनी लड़ाकों के बीच भीषण लड़ाई जारी है। इजरायली सेना अब जबालिया के भीतर और रफाह के नजदीक जाकर हमले कर रही है। इन हमलों में दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना है। जबालिया से घायलों को निकालने में कठिनाई आ रही है। इस बीच रफाह से आठ लाख बेघर फलस्तीनियों के निकलने की सूचना है लेकिन लाखों अब भी वहां फंसे हैं। जबकि इजरायली सैनिकों को गाजा में एक और बंधक का शव मिला है।

जबालिया में भीषण लड़ाई

गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी क्षेत्र जबालिया में भीषण लड़ाई में मारे गए 15 लोगों के शव और दो दर्जन से ज्यादा घायल फलस्तीनी ही निकाले जा सके हैं। युद्ध क्षेत्र में अभी और शव और घायल फंसे हैं लेकिन गोलाबारी और बमबारी के बीच उन्हें निकालना संभव नहीं है। जबालिया निवासी इब्राहीम खालेद ने फोन पर बताया कि क्षेत्र में टैंकों से गोलाबारी और विमानों से बमबारी हो रही है, ऐसे में वहां पर कोई सुरक्षित नहीं है।

गाजा में कुल 35,386 फलस्तीनी मारे गए

इजरायली सेना ने कहा कि जबालिया और रफाह में उसका अभियान जारी है। शुक्रवार को गाजा के 70 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी की गई। जबकि फलस्तीनी लड़ाकों के संगठन हमास, अल जिहाद और फतह ने कहा है कि वे इजरायली सेना से मिलकर लड़ रहे हैं। एंटी टैंक राकेट, मोर्टार और एक्सप्लोसिव डिवाइस के जरिये उन्होंने दर्जनों इजरायली सैनिक मारे हैं या घायल किए हैं। सात महीनों की लड़ाई में गाजा में कुल 35,386 फलस्तीनी मारे गए हैं। जबकि लड़ाई में इजरायली सेना के 281 सैनिक मारे गए हैं।

इजरायली सैनिकों को एक बंधक का शव मिला

गाजा में शुक्रवार को इजरायल से अपहृत तीन बंधकों के शव मिलने के बाद शनिवार को भी इजरायली सैनिकों को एक बंधक का शव मिला। इस बंधक का नाम रोन बिन्यामिन है। उसे सात अक्टूबर, 2023 को हमास के लड़ाकों ने इजरायल से अगवा कर बंधक बनाया था। इस बीच इजरायल की वार कैबिनेट में शामिल विपक्ष के नेता बेनी गेंट्ज ने इस्तीफे की धमकी दी है। कहा है कि गाजा युद्ध पर इजरायल सरकार की कार्रवाई से वह संतुष्ट नहीं हैं।

आठ लाख लोग रफाह से भागने को मजबूर: संयुक्त राष्ट्र एजेंसी

फिलिस्तीनी शरणार्थियों को लेकर संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के प्रमुख ने शनिवार को कहा कि इस महीने इजरायल द्वारा वहां सैन्य अभियान शुरू करने के बाद से गाजा के सुदूर दक्षिणी शहर रफाह से 800,000 लोग पलायन के लिए मजबूर हुए हैं।

एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएनआरडब्ल्यूए प्रमुख फिलिप लाज़ारिनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा, निकासी आदेशों के बाद गाजावासी मध्य क्षेत्रों और खान यूनिस सहित नष्ट हुई इमारतों की ओर भाग गए हैं।

वहीं, इज़राइल ने कहा है कि रफाह पर जमीनी हमला फलस्तीनी हमास कार्यकर्ताओं के खिलाफ उसकी लड़ाई के लिए महत्वपूर्ण था, और जोर देकर कहा कि यह गाजा में हमास का आखिरी गढ़ था।

Related Articles

Back to top button