सीएम धामी ने बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर श्रद्धालुओं को दी बधाई

उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट छह माह बंद रहने के बाद रविवार सुबह श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए और इसी के साथ चारों धामों की यात्रा शुरू हो गई। वहीं इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपाट खुलने के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी।

पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, “आज भगवान बद्री विशाल के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार और पूरे अनुष्ठान के साथ खोल दिए गए हैं। चारधाम यात्रा में सभी भक्तों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन।” वहीं गढ़वाल हिमालय के चारधाम के नाम से मशहूर अन्य तीन धाम-केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट अक्षय तृतीया के पर्व पर शुक्रवार को ही खोल दिए गए थे।

बता दें कि गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के बाद अब बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही सभी चारों धामों के कपाट खुल चुके हैं और चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हो गई है। पिछले साल बद्रीनाथ में दर्शन के लिए रिकॉर्ड 1839591 श्रद्धालु पहुंचे थे और लोगों के उत्साह को देखते हुए राज्य सरकार को इस बार और श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम 4 बजे तक 7 लाख 37 हजार 885 श्रद्धालु बद्रीनाथ के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा चुके थे।

Related Articles

Back to top button