सीएम धामी ने नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुने जाने पर दी बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी। धामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं उत्तराखंड के सभी लोगों की तरफ से विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी जी को राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।’ 

सीएम धामी ने कहा कि राजग के सभी सहयोगी दलों ने पूरे उत्साह के साथ संसदीय दल का नेता चुना और राजग के शीर्ष नेताओं ने अपने अभिभाषण के दौरान जिस प्रकार से मोदी जी के प्रति अपना समर्थन एवं विश्वास व्यक्त किया, वह राजग परिवार की एकता और प्रतिबद्धता को परिलक्षित करता है। 

धामी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि जिस प्रकार पिछले 10 वर्षों में देश अभूतपूर्व रूप से प्रगतिपथ पर आगे बढ़ा है, आगामी पांच वर्षों में भी यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इसी प्रकार आगे बढ़ते हुए विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेगा।” 

Related Articles

Back to top button