वीरेंद्र सहवाग ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की प्लेइंग-11

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की प्लेइंग-11 का चयन किया हैं। सहवाग ने भारत की प्लेइंग-11 में काफी चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ड्रॉप किया हैं जबकि उन्होंने संदीप शर्मा को प्लेइंग-11 में मौका दिया है। प्लेइंग-11 में युजवेंद्र चहल के लिए भी कोई जगह नहीं हैं।

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की प्लेइंग-11 चुनी हैं। सहवाग ने क्लब प्रेयरी फायर के पॉडकास्ट पर भारत के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना हैं।

वहीं, हैरान कर देने वाला फैसला ये है कि सहवाग ने हार्दिक पांड्या को भारत की प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया। आइए जानते हैं टी20 विश्व कप के लिए भारत की प्लेइंग-11 जो सहवाग ने चुनी हैं।

Virender Sehwag ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत के इन 11 खिलाड़ियों का किया चुनाव
दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाना है। आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों ने सेलेक्टर्स का सिरदर्द बढ़ा दिया है। इस बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारत की प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को ओपनर बल्लेबाज के रूप में चुना है तो वहीं, नंबर 3 पर सहवाग ने विराट कोहली को अपनी पसंद बताई।

वीरेंद्र सहवाग ने यशस्वी को शुभमन गिल से ऊपर चुना और गिल को प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं माना। इसके अलावा नंबर 4 पर सहवाग ने सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। नंबर 5 पर उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना हैं।

सहवाग इन दो खिलाड़ियों को लेकर हुए कंफ्यूज
वीरेंद्र सहवाग ने भारत की प्लेइंग-11 में रिंकू सिंह और शिवम दुबे को लेकर कहा है कि इन दोनों में से किसी एक को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी। इतना ही नहीं, सहवाग ने रविंद्र जडेजा को प्लेइंग-11 का हिस्सा माना है।

वहीं, स्पिनर के तौर पर सहवाग ने कुलदीप यादव को जगह दी हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर सहवाग ने जसप्रीत बुमराह के साथ संदीप शर्मा को जगह दी है।

बता दें कि सहवाग ने कहा कि हार्दिक पांड्या भारत की स्क्वॉड में शामिल होंगे, लेकिन शुरुआती मैचों की प्लेइंग-11 में उन्हें जगह मिलना मुश्किल लग रहा हैं।

Virender Sehwag ने चुनी T20 World Cup 2024 के लिए भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह/ शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और संदीप शर्मा

Related Articles

Back to top button