वाराणसी: अजय राय ने निकाली पदयात्रा, देवस्थलों पर नवाया शीश

कांग्रेस नेता अजय राय के साथ उनके समर्थकों और सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ चल रही थी। विभिन्न इलाकों में होते हुए पदयात्रा चितरंजन पार्क में समाप्त हुई। यहां इंडी गठबंधन के लोगों ने एक बैठक के बाद कार्यक्रम का समापन किया।

इंडी गठबंधन के प्रत्याशी व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को संत रविदास मंदिर से चितरंजन पार्क तक पदयात्रा निकाली। भैंसासुर घाट से दशाश्वमेध घाट तक पड़ने वाले मंदिरों में शीश नवाकर काशी की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी मांगा। पदयात्रा राजघाट, गायघाट, बांसफाटक और गोदौलिया होते हुए चितरंजन पार्क पर समाप्त हुई।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राजघाट स्थित संत रविदास मंदिर, राज मंदिर, चौखंभा, ठठेरी बाजार, गौदालिया, क्षेत्र के मंदिरों में पदयात्रा के दौरान दर्शन पूजन किया। दूसरी ओर, चौकाघाट पानी टंकी से नेशनल इंटर कॉलेज, हनुमान फाटक, बलुआबीर बाबा, हरतीरथ तक रमजान अली के नेतृत्व में पदयात्रा निकली।

पदयात्रा में स्थानीय स्तर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सेठ, सपा नेता पंडित किशन दीक्षित, अंजनी कुमार मिश्रा, गणेश शंकर पांडेय, गिरीश चंद पांडेय ‘गुड्डू’ मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button