रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों की वजह से ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए सात और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये दिल्ली, मुंबई, बिहार रूट पर संचालित होंगी। इनमें रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पटना आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 02351 पटना से 15 अप्रैल की शाम चार बजे चलेगी। यह दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज होते हुए रात 11.15 बजे गोविंदपुरी आएगी।
यहां पांच मिनट रुककर अगले दिन सुबह छह बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसकी डाउन ट्रेन 02352 आनंद विहार टर्मिनल से 16 अप्रैल की सुबह आठ बजे से चलेगी, जो दोपहर 1.25 बजे गोविंदपुरी आएगी। रात्रि 9.55 बजे पटना पहुंचेगी। गया आनंद विहार टर्मिनल 03635 गया से 15 अप्रैल की दोपहर 2.15 बजे चलेगी। रात 10.40 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी।
अगले दिन सुबह पांच बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। रिवर्स ट्रेन 03636 आनंद विहार टर्मिनल से 16 अप्रैल को चलेगी। दोपहर 12.35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुकने के बाद चलकर रात्रि 8.45 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। 28 अप्रैल से 30 जून तक संचालित होने वाली दिल्ली बरौनी एक्सप्रेस 04062 दिल्ली से सुबह 8.50 बजे चलेगी।
शनिवार की सुबह चलेगी गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल ट्रेन
यह कानपुर सेंट्रल 3.20 बजे आएगी। पांच मिनट रुककर अगले दिन सुबह 6.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसकी रिवर्स 04061 बरौनी से सुबह आठ बजे चलेगी। रात 10.20 बजे कानपुर आएगी और अगले दिन सुबह 7.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल ट्रेन 05303 शनिवार की सुबह 8.30 बजे गोरखपुर से चलेगी, जो दोपहर 3.05 बजे सेंट्रल आएगी।
शुक्रवार की सुबह से चलेगी बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस
रविवार की शाम 7.30 बजे महबूबनगर पहुंचेगी। इसकी डाउन ट्रेन 05304 सोमवार सुबह छह बजे महबूबनगर से चलेगी और देर रात 1.25 बजे कानपुर आएगी। बुधवार की सुबह नौ बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 05053 तक चलेगी। ट्रेन शुक्रवार की सुबह गोरखपुर से चलेगी। इसकी डाउन ट्रेन 05054 शनिवार की रात बांद्रा टर्मिनल से रात 9.15 बजे प्रस्थान करेगी।
18 से 27 अप्रैल के बीच संचालित होगी छपरा-पनवेल एक्सप्रेस
यह ट्रेन 20 से 29 अप्रैल तक संचालित होगी। लालकुआं राजकोट स्पेशल ट्रेन 05045 रविवार की दोपहर 1.10 बजे लालकुआं से चलेगी, जबकि इसकी डाउन ट्रेन 05046 सोमवार की रात 10.30 बजे राजकोट से रवाना होगी। ये ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जून तक संचालित होगी। 18 से 27 अप्रैल के बीच 05193 छपरा-पनवेल एक्सप्रेस संचालित होगी। इसकी रिवर्स ट्रेन 05194 ट्रेन 19 से 28 अप्रैल तक चलेगी।
सूरत और पटना एक्सप्रेस के फेरे बढ़ाए गए
उत्तर मध्य रेलवे ने सूरत से सूबेदारगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस 09117/09118 और पटना से अंबेडकरनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 09343/09344 के फेरे बढ़ाए हैं। यह व्यवस्था ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए की गई है। सूरत-सूबेदारगंज एक्सप्रेस अब 29 जून तक चलेगी। पहले इसे 13 अप्रैल तक चलाने का निर्णय लिया गया था। पटना-अंबेडकरनगर एक्सप्रेस 28 जून तक संचालित होगी। पहले यह 13 अप्रैल तक ही चलाई जा रही थी।