साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता रवि तेजा की आगामी फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ काफी सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म को लेकर लगातार नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को लेकर एक बड़ी घोषणा की है।
तेलुगु सिनेमा के मशहूर अभिनेता रवि तेजा अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस वजह से उनके फैंस ने उन्हें ‘मास महाराजा’ की उपाधि दी है। रवि तेजा आखिरी बार पर्दे पर इस साल फरवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘ईगल’ में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक गट्टामनेनी ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी। इस वक्त वह अपनी आगामी फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ को लेकर चर्चा में हैं।
‘मिस्टर बच्चन’ की शो रील जारी करेगी टीम
रवि तेजा की आगामी फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ एक्शन से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं। फिल्म को लेकर लगातार अपडेट्स आते रहे हैं। अब फिल्म के निर्माताओं ने इसे लेकर एक नई जानकारी साझा की है। टीम ने सेट से एक वीडियो जारी कर फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाने की जानकारी देते हुए एक नई घोषणा की है। पीपल मीडिया फैक्ट्री के एक्स अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर बताया गया है कि 17 जून को फिल्म का एक शो रील जारी किया जाएगा। हालांकि, इस शो रील में कोई डायलॉग नहीं होगा।
अमिताभ के हेयर स्टाइल में दिखे थे रवि तेजा
रवि तेजा के अभिनय और हरीश शंकर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का टैगलाइन रखा गया है ‘नाम तो सुना होगा’। निर्माताओं ने इस फिल्म की घोषणा पिछले साल दिसंबर में की थी। इस दौरान अभिनेता का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया था, जिसमें रवि तेजा चश्मा लगाए स्कूटर चलाते नजर आए थे। इसके साथ ही उनका हेयर स्टाइल 70 के दशक की फिल्मों में नजर आने वाले अमिताभ बच्चन के जैसा था।
रेड’ की आधिकारिक रीमेक है ‘मिस्टर बच्चन’
बताते चलें कि ‘मिस्टर बच्चन’ हिंदी फिल्म ‘रेड’ की आधिकारिक रीमेक है। राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रेड’ में ‘सिंघम अगेन’ अभिनेता अजय देवगन, सौरभ शुक्ला और इलियाना डिक्रूज प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म में अभिनेता अजय देवगन का बेहतरीन अभिनय देखने को मिला था, जिसकी वजह से उन्हें काफी सराहना भी मिली थी। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। ऐसे में रवि तेजा के फैंस के लिए उन्हें अजय देवगन वाले किरदार में देखना काफी दिलचस्प अनुभव होगा।