महाराष्ट्र के अकोला जिले में एयर कूलर छूने से दो बच्चों की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार शाम को तेलहारा तालुका के कालेगांव में हुई।
हिवरखेड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 4 और 5 साल के बच्चे अपने मामा के घर गर्मी की छुट्टियों में आए थे।
खेलते समय वे एक एयर कूलर को छू गए, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।