मध्य प्रदेश: कीमती सामान चुराने वाली तीन शातिर महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खंडवा की कोतवाली थाना पुलिस ने तीन शातिर चोर महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जोकि महाराष्ट्र के जलगांव जिले की रहने वाली हैं। ये महिलाएं भीड़भाड़ वाले बाजार के इलाकों से महिलाओं को टारगेट कर उनके कीमती सामान चुराकर फरार हो जाया करती थी।

खंडवा की कोतवाली थाना पुलिस ने तीन शातिर चोर महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जोकि महाराष्ट्र के जलगांव जिले की रहने वाली हैं। ये महिलाएं भीड़भाड़ वाले बाजार के इलाकों से महिलाओं को टारगेट कर उनके कीमती सामान चुराकर फरार हो जाया करती थी। वहीं पिछले दिनों शहर के द्वारा बाजार क्षेत्र से एक महिला की सोने की चेन चोरी होने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखते हुए पुलिस इन महिलाओं तक पहुंच गई और पूछताछ के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है।

इधर मामले का खुलासा करते हुए खंडवा सीएसपी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि आशा बाई पति बबलू जो की विजयनगर में रहती हैं, वह 20 तारीख को खंडवा के इतवारा बाजार जोकि सब्जी मार्केट है वहां सब्जी लेने गई हुई थीं। उसी समय उनके पर्स से सोने की चेन किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया था, जिसके बाद इसकी रिपोर्ट थाने पर दर्ज की गई थी। वहीं जब इसकी जांच की गई तो वहां के सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मालूम हुआ कि दो-तीन महिलाएं इस महिला को घेरे हुई थीं। जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा मामले की जांच करते हुए उन महिलाओं के फुटेज देखते-देखते शहर के पार्वती बाई धर्मशाला तक पहुंचे। वहां जाकर मालूम चला कि 3 महिलाएं यहां रुकी हुई हैं। फोटो देखने से भी और सीसीटीवी फुटेज का मिलान करने से भी ये वही महिलाएं थी, जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने इस वारदात को करना स्वीकार किया, तो वहीं उनसे चुराई गयी सोने की चैन भी कल पुलिस ने बरामद कर ली ।

शातिर महिलाओं के साथियों की की जा रही जांच
वहीं सीएसपी तोमर ने बताया कि तीनों आरोपी महिलाएं जिनमें रानू बाई, रेखा और अर्चना हैं इनको गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों पचौरी, पीपलगांव जिला जलगांव महाराष्ट्र की रहने वाली हैं। अब जलगांव पुलिस से संपर्क करके जानकारी जुटायी जा रही है कि क्या यह महिलाएं पहले से इसी तरह के अपराध करती रही हैं, या यह इनका पहला अपराध था, इसका पता लगाया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि ये अभी कुछ दिन से यहां रह रही थीं और अभी फिलहाल इन तीनों महिलाओं का ही पता लगा है, और उनके कुछ अन्य साथी होंगे तो उनकी भी सीडीआर निकाल कर जांच की जा रही है ।

इस तरह से देती थीं अपराध को अंजाम
वहीं इन आरोपी महिलाओं के अपराध करने का तरीका बताते हुए सीएसपी ने बताया कि यह भीड़भाड़ वाले क्षेत्र का चयन करती हैं और वहां पर भी यह आसपास महिलाओं को टारगेट करती हैं। फिर यह महिला को चारों तरफ से घेर लेती हैं, और ऐसे में पीड़ित या आहत महिला को कुछ समझ में नहीं आता है, कि मेरे साथ कोई कुछ वारदात करने जा रहा है और जब वह घिर जाती है, तो आराम से उसका सामान चुरा लिया जाता है।

Related Articles

Back to top button