मध्य प्रदेश: कांग्रेस पर फिर हावी हुए पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई व पूर्व विधायक लक्षमण सिंह ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए अपनी ही पार्टी पर ट्वीट के माध्यम से निशाना साधा है।

हाल ही में केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री चुने गए है। वहीं इंडिया गठबंधन भी बहुमत हासिल करने में नाकामयाब रही है और विपक्ष की भूमिका निभा रही है, जिसको लेकर केंद्र सरकार को गिराने को लेकर लगातार नए नए कयास लगाए जा रहे हैं। क्योंकि भाजपा भी बहुमत हासिल नहीं कर पाई और एनडीए के साथ गठबंधन करते हुए सरकार बनाई गई है।

वहीं अपनी ही सरकार को लगातार निशाने पर लेने वाले लक्ष्मण सिंह एक बार फिर से कांग्रेस पर हावी हुए हैं और उन्होंने सोशल साइट एक्स पर अपनी भड़ास भी निकाल ली। उन्होंने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि हम केंद्र में सरकार गिराने की सोच रहे हैं, जबकि मध्यप्रदेश में हम बनी सरकार नहीं बचा पाए। अच्छा होगा हम इस सरकार को गिराने के बजाए अगली सरकार हमारी कैसे बने उस पर ध्यान दें तो उचित होगा। गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी के ऊपर तंज कसा हो, बल्कि इसके पूर्व में भी वे कई बार अपनी ही पार्टी और नेताओं को आड़े हाथों ले चुके हैं। लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा से कांग्रेस के विधायक रहे हैं और उन्हें हाल ही में 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रियंका पैंची से हार का सामना करना पड़ा है।

Related Articles

Back to top button