मध्यप्रदेश: शिवपुरी में लापता कारोबारी की निर्मम हत्या,पढ़े पूरी खबर

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में फिजिकल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, आपको बता दें कि मृतक की पहचान अशोक विहार के रहने वाले नितिन शर्मा के रूप में हुई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि नितिन रविवार से लापता थे। नितिन की हत्या कर शव को करबला पुल के नीचे फेंका गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नितिन के गले पर निशान भी मिले हैं, नितिन के गले पर धारदार हथियार के निशान हैं।

 नितिन फिजिकल थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ किराए से रहते थे। नितिन रविवार की सुबह घर से निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे जब नितिन की पत्नी ने उनको फोन लगाया तो उनका फोन बंद आ रहा था जिसके बाद नितिन की पत्नी साधना शर्मा तत्काल थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की , इस मामले में फिजिकल थाना पुलिस का कहना है कि नितिन की लाश बरामद कर मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस संबंध में अभी एक महिला से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button