‘बैड कॉप’ का टीजर हुआ जारी

निर्देशक आदित्य दत्त की वेब सीरीज ‘बैड कॉप’ का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया गया है। टीजर में अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया का अनोखा अंदाज आपको डरा देगा, तो वहीं अगर क से क्या होता है, नहीं बता पाए तो जाएंगी जान।

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘बैड कॉप’ जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार में रिलीज होगी। वेब सीरीज की रिलीज से पहले इसका एक धमाकेदार टीजर जारी किया गया है, जिसमें अनुराग कश्यप और गुलशन देवैया का खतरनाक अंदाज देखने को मिला। बैड बॉय के रूप में अनुराग खतरनाक अंदाज में नजर आए हैं, तो वहीं गुलशन एक पुलिस वाले का रोल निभाते नजर आएंगे, लेकिन अगर किसी ने क से क्या होता है? नहीं बताया तो उसकी जान पक्का जाएगी। कुछ इसी अंदाज में फिल्म का टीजर जारी किया गया है। इस वेब सीरीज के टीजर को कुछ ही देर पहले रिलीज किया गया है। अभीतक इसके टीजर को लगभग 17 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है, साथ ही कुछ लोग इसके टीजर को लेकर कमेंट भी कर रहे हैं।

फिल्म के टीजर की शुरुआत
डिज्नी+हॉटस्टार की आगामी थ्रिलर सीरीज ‘बैड कॉप’ का शानदार टीजर 31 मई, शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। इसमें गुलशन देवैया पुलिस वाले बने हैं, जो विलन बने अनुराग कश्यप की तलाश कर रहे हैं। इसके टीजर ने कुछ ही देर में लोगों का दिल जीत लिया है। अनुराग कश्यप के किरदार काजबे को एक ऐसे गुंडे के रोल में दिखाया गया है, जो बड़ी हिम्मत वाला है। टीजर में दिखाया गया है कि कैसे वह अपने आदमियों के सामने एक आदमी का मजाक उड़ाते हुए उसे ‘एबीसी’ गाना गाने के लिए मजबूर करता है। जैसे ही वह आदमी बोलते-बोलते रुकता है, काजबे उस आदमी से ‘क’ अक्षर से शुरू होने वाले एक शब्द का नाम बताने के लिए कहता है।

कैसे होंगे दोनों के किरदार
‘बैड कॉप’ में अनुराग कश्यप एक खूंखार गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज से पहले अनुराग ने कई नेगेटिव रोल निभाए हैं। 2016 में सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अकीरा’ में अनुराग ने एक बैड बॉय का किरदार निभाया था। तो वहीं गुलशन एक दमदार पुलिसवाले के रोल में नजर आएंगे। इस वेब सीरीज में गुलशन स्प्लिट पर्सनालिटी डिसऑर्डर के शिकार दिखाई देंगे। इस वेब सीरीज में कॉप के रोल में करण और उन्हीं का दूसरा डार्क साइड अर्जुन दिखाई देगा।

फैंस के कमेंट्स
‘बैड कॉप’ के टीजर को देखने के बाद अनुराग और गुलशन के फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ”मुझे लगता है कि अनुराग कश्यप इस रोल के लिए बेस्ट च्वाइस हैं।” एक और फैन ने लिखा, ”जबरदस्त… कश्यप वापस आ गए।” तो वहीं वेब सीरीज का टीजर देखने के बाद दर्शकों से अब वेब सीरीज को देखने के लिए और इंतजार नहीं हो पा रहा है। इसलिए दर्शक लगातार इसकी रिलीज के बारे में पूछ रहे हैं, कि इसे कब रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी ‘बैड कॉप’ 2017 के जर्मन शो ‘बैड कॉप: क्रिमिनेल गट’ का हिंदी रीमेक है। यह वेब सीरीज कब रिलीज होगी, यह जल्द ही इसके ट्रेलर के साथ जारी कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button