बिहार में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, एनडीए उम्मीदवार के लिए मांगेंगे वोट

एक जून को काराकाट, आरा,बक्सर, जहानाबाद, नालंदा और सासाराम सहित पाटलिपुत्रा और पटना साहिब में मतदान है। पटना सिटी से रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव एनडीए उम्मीदवार हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इनकी जीत को सुनिश्चित कराने के लिए पटना आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार दो दिनों तक बिहार में रहेंगे। पटना में एक मई को आखिरी चरण में चुनाव है। इस दौरान मतदान से पहले 12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी में एक रोड शो करेंगे। इस रोड शो के दौरान पीएम भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव के लिए पटना की जनता से वोट मांगेंगे।

यह है पटना के रोड शो का प्लान 
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आयकर गोलंबर से डाक बंगला चौराहा होते हुए कदमकुआं तक होना है। इस बीच उनका काफिला जेपी गोलंबर,  बाकरगंज होते हुए ठाकुरबाड़ी की तरफ से गुजरेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रात्रि विश्राम पटना में करेंगे। 12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी में रोड शो करने के बाद

अगले दिन 13 मई को वह मुजफ्फरपुर, छपरा और हाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related Articles

Back to top button