बड़वानी: देर रात आए आंधी तूफान ने बरपाया कहर, आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत…

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा के पास ग्राम चाचरिया के नवाड़ फलिया में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक मासूम बालिका गंभीर घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सेंधवा सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन जहां से उसे बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चाचरिया के केलपानी निवासी फुंदीबाई अपनी बेटी व नातिन के साथ कुछ दिन पूर्व अपने मायके चाचरिया के नवाड़ फलिया आई थी।

जहां उसके साथ बेटी और नातिन दोनों मौजूद थीं। तेज हवा और बारिश होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से फुंदीबाई उम्र 45 वर्षीय एवं उसकी नातिन ललिता की मौत हो गई वहीं 8 वर्षीय भूरी गंभीर रूप से घायल हो गई।

जिसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं

Related Articles

Back to top button