मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में कई बार बड़े ही दुर्लभ वन्य जीव की भी मौजूदगी सामने आ चुकी है। आपको बता दें कि बफर क्षेत्र में पहली बार एक दुर्लभ काला भेड़िया दिखाई दिया है। प्रदेश को बाघ और चीतों के लिए जाना जाता है। दावा किया जा रहा है कि काले रंग का भेड़िया भारत में पहली बार दिखाई दिया है। बाघ और चीते और तेंदुए से आबाद टाइगर रिजर्व में फिशिंग कैट के बाद अब दुर्लभ काला भेड़िया दिखाई दिया है।
इसे किशनगढ़ बफर में कमरे में कैद किया गया है। आपको बता दें कि काले रंग का भेड़िया का पन्ना टाइगर रिजर्व में देखे जाना पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए सुखद और उत्साह पैदा करने वाली खबर है। यदि इनकी संख्या बढ़ती है तो इससे यहां पर पर्यटक भी बढ़ेगा। जिसका लाभ पन्ना टाइगर रिजर्व को मिलेगा यही कारण है कि प्रबंधन के द्वारा काले भेड़िए की निगरानी की जा रही है।
फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व ने बताया है कि दुनिया में काले भेड़िए की आबादी बहुत कम है। इनका संरक्षण बाघों की तरह ही महत्वपूर्ण माना गया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पहली बार काला भेड़िया दिखा है।