देहरादून में नौ माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर नागरिक पुलिस के 171 जवान हुए पास आउट

देहरादून: मुख्यालय में पहली बार नागरिक पुलिस के 171 पुलिस के जवानों को नौ माह का प्रशिक्षण दिया गया है। जवानों को आपदा रेस्क्यू कार्यों के लिए भी दक्ष किया गया है।

एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में 171 नागरिक पुलिस के जवानों का नौ माह का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। इन जवानों को उत्तराखंड पुलिस में शामिल किया जाएगा। रविवार को एसडीआरएफ मुख्यालय में भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यालय में पहली बार नागरिक पुलिस के 171 पुलिस के जवानों को नौ माह का प्रशिक्षण दिया गया है। जवानों को आपदा रेस्क्यू कार्यों के लिए भी दक्ष किया गया है।

एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इन सभी जवानों को उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा। इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, रिद्धिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button