दर्शकों के दिलों में उतरी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ आखिरकार आज शुक्रवार, 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों की भारी भीड़ जोश और उत्साह के साथ फिल्म देखने पहुंची। फिल्म को शुरुआती तौर पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। समीक्षकों ने भी फिल्म को सराहा है। वहीं, अब फर्स्ट डे फर्स्ट शो का पब्लिक रिव्यू भी सामने आ चुका है। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आ रही है। खास कर प्रशंसकों को राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की केमिस्ट्री खूब पसंद आई। फिल्म की रिलीज का आज पहला दिन था। वहीं, कई उत्साहित फैंस फिल्म को देखकर लौटे और अपनी प्रतिक्रिया साझा की। चलिए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’…

‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ देखकर लौटीं महिला से पूछा गया कि फिल्म कैसी लगी? उन्होंने बड़े ही उत्साह के साथ जवाब देते हुए कहा, ‘बहुत अच्छी। मुझे तो फिल्म बहुत अच्छी लगी। राजकुमार राव मेरे पसंदीदा हीरो है, उनकी अदाकारी बहुत अच्छी थी। जान्हवी कपूर ने भी कमाल का अभिनय किया है। राजकुमार के साथ जान्हवी की केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी। फिल्म के गाने भी अच्छी है। इंटरवल के बाद फिल्म ज्यादा रोमांचक है। सहायक कलाकारों की अदाकारी भी बढ़िया है। लोगों से कहना चाहती हूं कि वे भी फिल्म देखने जाए और कहानी के साथ-साथ उसे समझे भी और जान्हवी-राजकुमार की केमिस्ट्री भी देखें, उन्हें फिल्म बहुत अच्छी लगेगी।

Related Articles

Back to top button