गोरखपुर यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों ने किया हंगामा-प्रदर्शन

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मंगलवार को वार्षिक परीक्षा का पहला दिन ही हंगामे की भेंट चढ़ गया। समय सारिणी को बार-बार बदलने से परीक्षा के समय को लेकर दुविधा में फंसे सैकड़ों विद्यार्थियों की परीक्षाएं छूट गईं।

नाराज विद्यार्थियों ने दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर कुलपति और कुलसचिव कार्यालय पर हंगामा किया। मामला बिगड़ता देख कुलपति समेत सारे आला अफसर पहुंच गए। कुलपति ने बातचीत कर आश्वस्त किया कि परीक्षा का मौका दिया जाएगा। शाम को

परीक्षा नियंत्रक ने छूटी परीक्षा को अब 12 मई को दोपहर की पाली में एक से चार बजे से कराने का आदेश जारी कर दिया।

गोरखपुर विवि में मंगलवार से वार्षिक परीक्षाओं की शुरुआत हुई। विश्वविद्यालय केंद्र पर सुबह बीए, बीएससी, बीकॉम की 30 विषयों की परीक्षा थी। इसमें विश्वविद्यालय केंद्र और संबद्ध कॉलेजों में एक हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं छूटीं।

बार-बार परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया। जिन छात्र- छात्राओं ने आखिरी तक टाइम टेबल को देखा, वे तो समय से परीक्षा देने पहुंच गए, लेकिन बहुत सारे छात्र भी थे, जो बदले हुए समय को नहीं देख पाए और उनकी परीक्षा छूट गई।

Related Articles

Back to top button