गोरखपुर: अब इस एयरलाइंस ने बंद की लखनऊ की उड़ान

एलायंस एयर की गोरखपुर एयरपोर्ट से अब लखनऊ तक की नियमित उड़ान भी बंद हो गई है। इससे यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। एलाएंस एयर ने अपनी इस उड़ान के अलावा गोरखपुर-दिल्ली के बीच होने वाली नियमित उड़ान को सप्ताह में चार दिन करने का फैसला किया है।

हालांकि उड़ान बंद करने को लेकर अभी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। गोरखपुर से एलाएंस एयर की एक फ्लाइट लखनऊ तक आती-जाती थी। बाद में यही गोरखपुर से दिल्ली के लिए भी चलती थी। बीते फरवरी में स्पाइसजेट एयर लाइंस की तरफ से गोरखपुर से अपनी नियमित उड़ानें रद्द करने के बाद एलाएंस एयर पर यात्रियों की निर्भरता बढ़ी थी।

अभी एयरपोर्ट अफसर अकासा एयरलाइंस को यहां से नियमित उड़ान सेवा शुरू करने के लिए तैयार कर रहे थे, तब तक एलाएंस एयर के इस रूख से एयरपोर्ट प्रशासन को झटका लगा है। एक दिन पहले ही यहां तकनीकी दिक्कतों के चलते छह उड़ानें कैंसिल हुई थीं।

रविवार को विमान सेवा पटरी पर लौटी, तब तक एलाएंस एयर ने अपनी सेवाएं बंद करने की सूचना दे दी।

एयरपोर्ट निदेशक आरके पराशर ने बताया कि गोरखपुर एयरपोर्ट से एलाएंस एयर ने लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू की थी, जिसको उन्होंने बंद कर दिया है। साथ दिल्ली की उड़ान अब सप्ताह में चार दिन करने की जानकारी मिली है।

Related Articles

Back to top button