काशी में खत्म होगा भीषण गर्मी का दौर

वाराणसी में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार की सुबह सुहाने मौसम के साथ हुई। ठंडी हवा से लोगों को काफी राहत मिली। आसमान में बादलों ने डेरा डाला, लेकिन उमस बरकरार है। लेकिन, ठंडी हवा ने राहत दी है।

नौतपा के आठवें दिन मौसम में बदलाव देखने को मिला। शनिवार को बदले मौसम ने रविवार की सुबह भी राहत पहुंचाया। सुबह ठंडी हवा के बीच बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी रहा। इस बीच लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। हालांकि उमस अभी भी बरकरार है।

उधर, बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि तीन-चार दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। जून के दूसरे सप्ताह से कुछ बदलाव होगा। इस कारण हवा में नमी के साथ ही बूंदाबांदी के भी आसार हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

ऐसे बदला मौसम का मिजाज
शनिवार को सुबह से लेकर दोपहर तक बादलों की आवाजाही जारी रही। दोपहर बाद धूप ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी, लेकिन मौसम में बदलाव का ही असर था कि तापमान कम होकर 40.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। न्यूतनम तापमान में कमी दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

पांच दिन का तापमान

  • 01 जून 40.6 28.5 डिग्री सेल्सियस
  • 31 मई 43.0 30.5
  • 30 मई 47.8 32.5
  • 29 मई 47.4 29.3
  • 28 मई 47.6 30.2 डिग्री सेल्सियस

Related Articles

Back to top button