अमेरिका में अब कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री

अमेरिका में एकबार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों ने बताया कि देश में अब कोरोना का एक नया वैरिएंट सामने आया है। इस वैरिएंट का नाम KP.3 है जो अब अमेरिका में 25 फीसद से अधिक कोरोना पीड़ितों में पाया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन इस पर कारगर साबित हो रही है।

अमेरिका में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों ने बताया कि देश में अब नया COVID वैरिएंट (KP.3 COVID strain) सामने आया है। इस वैरिएंट का नाम KP.3 है जो अब अमेरिका में 25 फीसद से अधिक कोरोना पीड़ितों में पाया गया है।

नया वैरिएंट पहले के JN.1 वैरिएंट से भी खतरनाक साबित हो रहा है। KP.3 वैरिएंट ओमिक्रॉन वैरिएंट से निकला है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन KP.3 वैरिएंट (Corona New variant KP.3) के खिलाफ कारगर साबित हो रहे हैं।

ये हैं लक्षण
इस वैरिएंट के हल्के से लेकर गंभीर लक्षण तक हो सकते हैं। सामान्य लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी और थकान शामिल हैं, इसके बाद जोड़ों में दर्द, सिरदर्द और गले में खराश होती है। कई कोरोना पोजिटिव पाए गए लोगों में स्वाद या गंध का खोना वायरस की एक विशिष्ट लक्षण मिला है।

उल्टी और दस्त जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण भी देखे गए हैं।

Related Articles

Back to top button